आरा : जिला प्रशासन पैक्स चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में डीएम रौशन कुशवाहा ने प्रत्येक प्रखंड में भावी प्रत्याशियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
Advertisement
भावी पैक्स प्रत्याशियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था करें सुनिश्चित : डीएम
आरा : जिला प्रशासन पैक्स चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में डीएम रौशन कुशवाहा ने प्रत्येक प्रखंड में भावी प्रत्याशियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इस क्रम में 24 नवंबर, रविवार को प्रखंड स्तर पर […]
इस क्रम में 24 नवंबर, रविवार को प्रखंड स्तर पर पैक्स चुनाव के भावी प्रत्याशियों के लिए कार्यशाला का आयोजन करने को कहा है, जिसमें उन्हें नामांकन की प्रक्रिया, स्क्रूटनी की प्रक्रिया, मतगणना की प्रक्रिया तथा निर्वाचन प्राधिकार के अन्य प्रावधानों एवं नियमों आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी दी जायेगी, ताकि प्रत्याशी फॉर्म भरने तथा संबंधित कागजात लाने एवं अन्य आवश्यक पहलुओं से अवगत हो सकें.
ऐसा पाया जाता है कि प्रत्याशियों के चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी के अभाव में उनके द्वारा समुचित रूप से फॉर्म नहीं भरा जाता, जिसके कारण उनका नामांकन रद्द होने की स्थिति बन जाती है. इस लिए डीएम ने भावी प्रत्याशियों के लिए स्थानीय स्तर पर प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं उन्हें चुनाव संबंधी प्रावधानों एवं नियमों से अवगत कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement