आरा : जिला प्रशासन ने कोइलवर पुल के इस पार और उस पार प्रत्येक दिन लगनेवाले महाजाम से निजात दिलाने को लेकर एक कार्य योजना तैयार की है. प्रशासन के कार्य योजना को अमलीजामा पहनाते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा गुरुवार से अगले आदेश तक कोइलवर पुल पर बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि अन्य वाहनों का कोइलवर से पटना जाने पर कोई रोक नहीं रहेगा.
Advertisement
कोइलवर पुल पर नहीं चलेंगे बालू लदे ट्रक
आरा : जिला प्रशासन ने कोइलवर पुल के इस पार और उस पार प्रत्येक दिन लगनेवाले महाजाम से निजात दिलाने को लेकर एक कार्य योजना तैयार की है. प्रशासन के कार्य योजना को अमलीजामा पहनाते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा गुरुवार से अगले आदेश तक कोइलवर पुल पर बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने […]
जबकि पटना की ओर से आनेवाले गैस लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक का आदेश लागू रहेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोइलवर पुल पर बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक रहेगा. इस कार्य की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी. समीक्षोपरांत स्थिति के अनुरूप आदेश पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
परिचालन पर रोक की जिम्मेदारी एसडीओ के कंधे पर : सड़क पर जाम की समस्या तथा आवागमन की कठिनाई को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जाम से लोगों को निजात दिलाने तथा आवागमन की सुचारु एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी से ट्रैफिक व्यवस्था का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उल्लंघन करने पर दोषी को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए तीन पालियों में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. उन्होंने कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोइलवर अब्दुल बारी सिद्दीकी पुल पर 24 घंटे मॉनीटरिंग के लिए पावर बैकअप एवं सीसीटीवी लगायेंगे.
सकड्डी बाइपास पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल कोइलवर के मनभावन मोड़ पर स्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल से आपसी समन्वय स्थापित कर बाइपास के खाली पथ पर उतनी ही भारी वाहनों का परिचालन आरा-पटना मार्ग पर करायेंगे. जितनी वाहनों की जगह कोइलवर बाइपास पर खाली हो.
ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने पर उदवंतनगर और गजराजगंज थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार
इस संबंध में उदवंतनगर एवं गजराजगंज थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे थानाध्यक्ष कोइलवर-आरा नगर एवं नवादा से आपसी समन्वय स्थापित कर ही आरा शहर की ओर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश करायेंगे. आरा शहरी क्षेत्र में बाहर से आये अनियंत्रित भारी वाहनों के कारण अगर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, तो सीधे तौर पर उदवंतनगर एवं गजराजगंज थानाध्यक्ष इसके लिए दोषी समझे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement