आरा : दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की है़ प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारियों द्वारा दर्ज नहीं किये जाने को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अष्टमी के दिन प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति का सघन जांच अभियान चलाया गया.
Advertisement
ड्यूटी से गायब पाये गये तो होगा वेतन बंद
आरा : दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की है़ प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारियों द्वारा दर्ज नहीं किये जाने को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अष्टमी के दिन प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति का सघन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर 16 दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी […]
मौके पर 16 दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दुबारा पकड़े जाने पर वेतन बंद एवं विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
प्रत्येक दिन दो बार उपस्थिति की होगी जांच : प्रत्येक दिन दो बार दंडाधिकारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया जाएगा.जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर तैनात रहकर पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण में निर्देश के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें.
विधि व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाएं. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए लोगों से शांति, सद्भाव एवं सहयोग की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement