आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मुहल्ले में गुरुवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक महिला की जहां मौत हो गयी. वहीं, पांच अन्य लोग जख्मी हो गये. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
करेंट से महिला की मौत, पांच जख्मी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मुहल्ले में गुरुवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक महिला की जहां मौत हो गयी. वहीं, पांच अन्य लोग जख्मी हो गये. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव को […]
घटना के बाद परिजन शव को लेकर चले गये. महिला की पहचान गौरी देवी के रूप में की गयी, जो सच्चिदानंद पांडेय की पत्नी बतायी जाती है. इस घटना में महिला को बचाने गये पांच अन्य लोग भी करेंट की चपेट में आकर जख्मी हो गये. मूल रूप से मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की रहनेवाली बतायी जाती है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला व्रत में थी और गुरुवार की सुबह पूजा रूम धोने के बाद जैसे ही पानी फेंकने के लिए बाहर निकली तभी ग्रील में विद्युत प्रवाहित तार सट गया और करेंट की झटके से वह गिर पड़ी, जिसके बाद परिवार के लोग मुहल्ले के युवकों के सहयोग से सदर अस्पताल ला रहे थे. रास्ते में बाढ़ व नाले का पानी लगा हुआ था.
इसी बीच एक पोल में विद्युत प्रवाह कर रहा था. उसी में सभी लोग चपेट में आ गये, जिससे अन्य चार लोग भी जख्मी हो गये. तत्काल बिजली कंपनी को फोन कर लाइन कटवाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ और महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement