20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने रास्ते से हटाया अतिक्रमण

उदवंतनगर : कहते हैं सार्थक प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता. गुरुवार को यह वाकया सत्य साबित हुआ, जब जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के जारी आदेश के आलोक में अंचल प्रशासन का थाना क्षेत्र के बकरी गांव के बीस वर्ष पूर्व से चला आ रहा रास्ता के अतिक्रमण वाद पर डंडा घुमा, जो अतिक्रमणकारियों के लिए सबक […]

उदवंतनगर : कहते हैं सार्थक प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता. गुरुवार को यह वाकया सत्य साबित हुआ, जब जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के जारी आदेश के आलोक में अंचल प्रशासन का थाना क्षेत्र के बकरी गांव के बीस वर्ष पूर्व से चला आ रहा रास्ता के अतिक्रमण वाद पर डंडा घुमा, जो अतिक्रमणकारियों के लिए सबक है.
देर से ही सही जिलाधिकारी के आदेश का लोगों ने स्वागत किया. बकरी गांव निवासी पीडित परिवार ने इसे न्याय की जीत बताया. जिलाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी डॉ पूनम सिन्हा के नेतृत्व में अनावाद सर्व साधारण रास्ता पर बने पक्का निर्माण को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बकरी गांव में अनावाद सर्व साधारण की भूमि पर उसी गांव के राजकिशोर यादव द्वारा अतिक्रमण कर पक्का निर्माण (चहारदीवारी, नाद चरन ) कराया गया था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था. रास्ता बंद किये जाने के विरुद्ध में बकरी गांव निकासी रामजी यादव ने अंचलाधिकारी उदवंतनगर से लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.
ठोस कार्रवाई नहीं होते देख रामजी यादव ने डीएम का दरवाजा खटखटाया, जिसके आलोक में डीएम ने अतिक्रमण मुक्त कराने का स्पष्ट आदेश दिया था. मौके पर अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एएसआइ विजय सिंह, अंचल अमीन सहित पुलिसबल मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel