28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से त्रस्त लोगों ने किया एनएच जाम

छपरा : छपरा के शक्तिनगर में जलजमाव से जूझ रहे लोगों का सब्र रविवार को टूट गया. पिछले कई महीनों से जलजमाव से परेशान लोगों ने एनएच 19 सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन, सांसद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एनएच 19 पर टायर-बांस आदि रखकर रास्ता अवरुद्ध करके प्रशासन […]

छपरा : छपरा के शक्तिनगर में जलजमाव से जूझ रहे लोगों का सब्र रविवार को टूट गया. पिछले कई महीनों से जलजमाव से परेशान लोगों ने एनएच 19 सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन, सांसद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एनएच 19 पर टायर-बांस आदि रखकर रास्ता अवरुद्ध करके प्रशासन के खिलाफ काफी रोष जताया.

लोगों की मांग है कि कई महीनों से यह पूरा इलाका जलजमाव से जूझ रहा है लेकिन अभी तक जलजमाव के निदान के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है. इसका खामियाजा यहां के स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि छपरा के उत्तर में स्थित प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर और उमा नगर क्षेत्रों में भयंकर जलजमाव की समस्या है, जो आये दिन बढ़ती जा रही है. इस इलाके के लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. जलजमाव की वजह से करीब 500 से अधिक घर के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं. इसके बाद लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा.
लोगों ने एनएच 19 पर प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया और प्रशासन से जल्द से जल्द इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने का आग्रह किया. इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा वृद्ध आदि मौजूद थे. सभी जलजमाव से त्रस्त होकर प्रदर्शन कर रहे थे. आपको बता दें कि छपरा के प्रभुनाथ नगर, उमा नगर, शक्ति नगर इलाकों में जलजमाव की समस्या कोई नयी नहीं है या फिर यूं कहें, तो सालों से लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.
स्थिति ऐसी है कि बच्चे घर से निकलकर स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बच्चे मजबूर हैं. वे गंदी नालियों को पार करके स्कूल जाने के लिए विवश हैं. यह समस्या लोगों के लिए और बड़ी बनती जा रही है. जलजमाव के कारण इलाके में पसरा पानी पूरी तरह सड़ गया है. इसकी बदबू लोगों की समस्या को और बढ़ा रही है. यही नहीं, पानी सड़ने की वजह से इलाके में महामारी फैलने का भी खतरा है. इससे प्रशासन पूरी तरह अनजान नजर आ रहा है.
पूर्व में भी लोग कई बार दे चुके हैं धरना : यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार लोग समस्या को सुलझाने के लिए धरना दे चुके हैं. लेकिन अभी तक लोगों के इस परेशानी का प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने कोई निदान नहीं निकाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन पूरी तरह से अवगत है. लेकिन कोई भी उचित कदम इलाकों को लेकर नहीं उठाया जा रहा है.
इससे पहले भी लोगों ने जलजमाव की समस्या को लेकर आला अधिकारियों को सूचित किया था ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन स्थिति बद से बदतर हो गयी है. स्थानीय भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा ने इस संबंध में बताया कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन में सेवानिवृत्त शिक्षक नंदन सिंह, पृथ्वीराज सिंह सहित 50 से अधिक लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें