सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के ननऊर से पुलिस ने एक व्यक्ति को ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर पैसे की छिनतई करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार यूपी के आजमगढ़ जिले के चक्की, हाजीपुर निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र प्रेमचंद यादव मंगलवार की सुबह बालू लेकर सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे से कोइलवर की ओर जा रहा था.
तभी ननऊर गांव के समीप तीन-चार युवकों के द्वारा हथियार के बल पर गाड़ी को रुकवा कर ट्रकचालक से 15 सौ रुपये, मोबाइल एवं बालू के चालान की छिनतई की गयी, जिसके विरोध में ट्रकचालक के द्वारा स्थानीय थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ननऊर निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी की पुष्टि सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार ने की.
