आरा : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कुल 49 मामलों में अत्याचार अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिस पर करीब 26 लाख 22 हजार 500 रुपये व्यय किये जायेंगे.
Advertisement
अनुश्रवण समिति की बैठक में 49 मामलों में अनुदान स्वीकृत
आरा : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कुल 49 मामलों में अत्याचार अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिस पर करीब 26 लाख 22 हजार 500 रुपये व्यय किये जायेंगे. इसके तहत जाति सूचक […]
इसके तहत जाति सूचक गाली-गलौज एवं मारपीट के 43 मामले, छेड़खानी एवं लज्जा भंग के पांच मामले, बलात्कार के एक मामले शामिल हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन कराने तथा विभागीय मार्गदर्शन मुआवजा राशि के नियमानुकूल ससमय देने का निर्देश दिया.
बैठक में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सिविल सर्जन एचएन झा ,नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, विधायक सुदामा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संदेश मुकेश यादव, जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार, सदस्य रामबाबू पासवान तथा भुनेश्वर पासवान आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement