18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापित दुकानदार किये जायेंगे शिफ्ट

पीरो : हाइकोर्ट के आदेश पर पीरो नगर क्षेत्र के सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद विस्थापित हुए फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों व विस्थापित फुटपाथी दुकानदारों के साथ स्थानीय नगर भवन में हुई बैठक के दौरान एसडीएम ने तय किया कि शहर के […]

पीरो : हाइकोर्ट के आदेश पर पीरो नगर क्षेत्र के सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद विस्थापित हुए फुटपाथी दुकानदारों के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.

इसके लिए संबंधित अधिकारियों व विस्थापित फुटपाथी दुकानदारों के साथ स्थानीय नगर भवन में हुई बैठक के दौरान एसडीएम ने तय किया कि शहर के सभी फल विक्रेता अपनी दुकानें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बगलवाली खाली जमीन पर लगायेंगे. इसी तरह मछली, मांस, मुर्गा की दुकानें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खाली पड़ी जमीन पर एक जगह लगेंगी.
एसडीएम ने बैठक में निर्देश देते हुए बोले की दूसरी जगह मांस बिक्री की इजाजत नहीं होगी. बिहिया रोड में लगनेवाली सब्जी की सभी दुकानें अब पहले से स्थापित सब्जी मंडी में चली जायेंगी. बिहिया रोड में फुटपाथ पर किसी भी हालत में सब्जी की दुकानें नहीं लगाने दी जायेंगी.
जगदीशपुर, बिहिया, जितौरा व अगिआंव बाजार से आनेवाले छोटे सवारी वाहनों के ठहराव के लिए बिहिया रोड में भागलपुर मोड़ के पास स्थान सुनिश्चित किया जायेगा. वहीं, मोपती, खुटहा, हसनबाजार व बिक्रमगंज से आनेवाले वाहन ज्वाला मार्केट से पहले रोक दिये जायेंगे. इनके लिए नया बस स्टैंड या आसपास जगह निर्धारित की जायेगी. पीरो शहर में दोपहिया वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
बैठक में एसडीएम सुनील कुमार, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि गुलाम सरवर, उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार, वार्ड पार्षद सरफराज खान, अफरोज आलम, चिंतामणि गुप्ता, सुभाष कुमार, शहंशाह खान, नेसार अहमद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर, सच्चिदानंद प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में विस्थापित दुकानदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel