आरा : जिले के सहार थाना क्षेत्र के इनुरूखी गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को सुलझाने गये दामाद को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में दामाद को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली बाये हाथ में लगी है. वह खतरे से बाहर बताया जाता है.
जख्मी भीम यादव चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी शिव कैलाश यादव का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भीम यादव अपने ससुराल इनुरूखी गांव गया हुआ था. उसने बताया कि उसका ससुर शिव कुमार सिंह का गांव के ही पटीदार कन्हैया सिंह के साथ जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर वह विवाद सुलझाने के लिए गया था.
तभी करिया सिंह एवं अन्य द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें भीम के हाथ में गोली लग गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी.
