आरा : सदर प्रखंड की ग्राम पंचायत रामापुर सनदिया के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र रामदेव छपरा का निरीक्षण जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को मिलनेवाले पोषाहार की जानकारी तथा टेक होम राशन की भी जानकारी ली गयी.
विश्व स्तन पान दिवस के समापन दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को कुपोषण को दूर भगाने के लिए नियमित टीकाकरण कराने एवं बच्चों को सही पोषहार देने एवं गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करते देखा.
जिला पदाधिकारी ने मॉडल आंगबाड़ी केंद्र के पार्क में पर्यावरण को लेकर पौधारोपण भी किया. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखने एवं उसका सही उपयोग करने को कहा. कहा कि किसी भी योजना को सफल करने में लोगों का सहयोग जरूरी है.
जिला पदाधिकारी ने बच्चों से कुछ प्रश्न भी किया. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी, पार्क झूला आदि का भी व्यवस्था किया गया है. रामदेव छपरा का मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र ने पहचान बनाया है. इसी आंगनबाड़ी केंद्र के आधार पर सभी जगह बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र.
