21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा : सोशल मीडिया साइट को पाक हैकर्स ने किया हैक

आरा : भोजपुर जिले में एक सोशल साइट को पाकिस्तानी हैकर्सों द्वारा हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि जिले के प्रसिद्ध सोशल मीडिया फेसबुक के पेज आरा लाइव पर पाकिस्तानी हैकर्स ने […]

आरा : भोजपुर जिले में एक सोशल साइट को पाकिस्तानी हैकर्सों द्वारा हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बता दें कि जिले के प्रसिद्ध सोशल मीडिया फेसबुक के पेज आरा लाइव पर पाकिस्तानी हैकर्स ने हमला कर दिया और उस पेज को हैक कर लिया.
इसको लेकर सोशल मीडिया साइट चलानेवाले नवादा थाना क्षेत्र के आदित्य कुमार द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसको लेकर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज भी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि जिस साइट को हैक किया गया है, उसमें भोजपुर व अन्य जिलों से डेढ़ लाख से अधिक भ्यूवर्स हैं.
देश व विदेश के लोग भी इस साइट से जुड़े हुए हैं. उक्त पेज की शुरुआत स्थानीय नवादा निवासी आदित्य कुमार ‘अतुल’के द्वारा 10 नवंबर 2012 में किया गया था.
इस संबंध में आदित्य कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी हैकर्स ने उक्त साइट को हैक कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसे जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें