आरा : एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, अमरपुरी सोनवर्षा में सोमवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्विज-ओ-मनिया के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता में शाहाबाद प्रक्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें प्रथम राउंड में चुने गये विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा आयोजित हुई.
Advertisement
एमडीजे स्कूल के मनीष ने जीता 5000 रुपये पुरस्कार
आरा : एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, अमरपुरी सोनवर्षा में सोमवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्विज-ओ-मनिया के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता में शाहाबाद प्रक्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें प्रथम राउंड में चुने गये विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा आयोजित हुई. इसमें एमडीजे पब्लिक स्कूल के […]
इसमें एमडीजे पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के छात्र मनीष कुमार, पिता निर्मल कुमार सिंह, ग्राम सेवई टोला ने सभी को मात देते हुए टॉप रैंक प्राप्त किया. जबकि द्वितीय स्थान पर कक्षा आठ के रवि कुमार, तृतीय स्थान पर कक्षा आठ के ही विकास कुमार एवं चतुर्थ स्थान पर खुशी कुमारी कक्षा छह ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.
प्रतियोगिता के टॉपर छात्र एमडीजे के मनीष कुमार को क्विज- ओ – मनिया संस्था द्वारा 5000 रुपये की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी. रनर ट्रॉफी रवि कुमार के नाम रहा एवं विकास कुमार तथा खुशी कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंदकुमार सिंह ने कहा कि यहां के छात्रों में अनेकों प्रतिभाएं छुपी हुई हैं.
हमारे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सफलता के परचम लहराते रहे हैं. हम सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. प्राचार्य एके घोष एवं वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से सभी सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें सदैव जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी. मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement