आरा/जगदीशपुर : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी-गड़हनी पथ पर ककिला पुल के समीप सोमवार को साला के तिलक में जा रहे जीजा की मौत हो गयी. वह अनियंत्रित होकर बाइक से पुल के नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
साले के तिलक में जा रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत, शोक
आरा/जगदीशपुर : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी-गड़हनी पथ पर ककिला पुल के समीप सोमवार को साला के तिलक में जा रहे जीजा की मौत हो गयी. वह अनियंत्रित होकर बाइक से पुल के नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चरपोखरी थाना […]
मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव निवासी हीरा लाल सिंह का पुत्र अलगु सिंह है. वह अपने साला के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव गया हुआ था. लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलगू सिंह का टेंट का व्यवसाय है. उसके ससुराल तेंदुनी में उसके साला अमरजीत का सोमवार को तिलक आनेवाला था. इसी को लेकर वह सपरिवार अपने ससुराल गया हुआ था. वहां से वह टेंट लाने के लिए अपने गांव लौट रहा था.
तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि अलगू सिंह का अपना टेंट का कारोबार था साले के तिलक समारोह के लिए ट्रैक्टर पर लोड करवाकर टेंट लाने अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच काल के गाल में समा गया.
चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया : अलगू सिंह टेंट का व्यवसाय करते थे और पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. अलगू को दो पुत्रियां सोनामती और मुनरी हैं तथा दो पुत्र वीरा और बजरंगी हैं. इधर दामाद की मौत की खबर मिलते ही सास धनराजो देवी तथा अलगू की मां मतराजो देवी का रो- रो कर बुरा हाल है.
घर जाने से पत्नी और साले ने रोका था लेकिन नहीं माने अलगू
ससुराल से वापस जाने के क्रम में सास, साला, पत्नी सहित सभी लोग काफी लू चलने के कारण भरी दुपहरिया में जाने से रोक रहे थे लेकिन अलगू सिंह ने यह कह कर बात को अनदेखी कर दिया कि टेंट का कुछ सामान मजदूर ट्रैक्टर पर लोड करते समय छोड़ देगा तो फिर परेशानी हो जायेगी. इसको लेकर वह बाइक से तपती दोपहर में चल दिया. रास्ते में ककिला गांव के समीप पुल के नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गयी.
जहां चल रही थी तिलक की तैयारियां, घटना के बाद पसरा मातम : एक तरफ पूरा परिवार शादी समारोह में व्यस्त था. चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ रही थी लेकिन पल भर में अलगू की मौत की खबर ने पूरे परिवार में मातम पसर गया है. इधर पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी संगीता देवी बेहोश होकर गिर पड़ी और अपने गांव कुम्हैला के लिए चल दी. गांव से लेकर ससुराल तक मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement