आरा : 25 जून को आयोजित होनेवाले 5वें दीक्षांत समारोह के लिए मंगलवार को नूतन कैंपस में बैठक की गयी. बैठक में कई वर्षों से बने नूतन कैंपस में स्थित ओबीसी छात्रावास को छात्राओं के हाथों में सौंपने के लिए कुलपति ने आदेश दिया.
Advertisement
दीक्षांत समारोह को ले नूतन कैंपस सजेगा
आरा : 25 जून को आयोजित होनेवाले 5वें दीक्षांत समारोह के लिए मंगलवार को नूतन कैंपस में बैठक की गयी. बैठक में कई वर्षों से बने नूतन कैंपस में स्थित ओबीसी छात्रावास को छात्राओं के हाथों में सौंपने के लिए कुलपति ने आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी कागजी प्रक्रिया है उसे जल्द से […]
उन्होंने कहा कि जो भी कागजी प्रक्रिया है उसे जल्द से निबटाया जाये और इस भवन का इस्तेमाल किया जाये. न्यू कैंपस में एक नया भव्य गेट बनाने तथा कच्ची रोड को पक्कीकरण सहित कैंपस को खूबसूरत बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति लालजी टंडन हवाई मार्ग से आ सकते हैं. इसलिए कैंपस में हैलीपैड की जगह का चुनाव करने के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, जिसके बाद स्थल का चुनाव हुआ.
कहां से कुलाधिपति का शोभा यात्रा निकलेगा तथा उस यात्रा में किन-किन लोगों की मौजूदगी होगी? इस सभी मुख्य बातों पर वार्ता की गयी. दीक्षांत समारोह के लिए मंच कहां पर होगा इसके लिए जगह का चुनाव किया गया. मौके पर प्रति कुलपति प्रो. नंद किशोर साह, प्रॉक्टर डॉ शिवपरसन सिंह, जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा व सारे विभाग के डीन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement