आरा : बिहार के नक्सल प्रभावित भोजपुर जिले में सिकरहटा थाने के रन्नी गांव में पुलिस ने बीती रात्रि छापेमारी कर एक नक्सली को एक देसी रायफल और पांच बंदूक बनाने के समान के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार नक्सली का नाम अजीत कुमार है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलने पर फरार हुए एक नक्सली की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.