Advertisement
आरा : पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य कर रहे चार मजदूर जख्मी
पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य कर रहे चार मजदूर जख्मी आरा : ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मेंटेनेंस के दौरान प्लेट के असंतुलित हो जाने के कारण मजदूरों पर गिर गया. इससे मजदूरों को काफी चोट आयी व मजदूर जख्मी हो गये. प्लेट के गिरते […]
पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य कर रहे चार मजदूर जख्मी
आरा : ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मेंटेनेंस के दौरान प्लेट के असंतुलित हो जाने के कारण मजदूरों पर गिर गया. इससे मजदूरों को काफी चोट आयी व मजदूर जख्मी हो गये. प्लेट के गिरते ही ग्रिड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. इसे लेकर इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मजदूरों की स्थिति गंभीर नहीं है. अभी मजदूर ठीक हैं. बता दें कि पावर ग्रिड में सोमवार की सुबह से ही मेंटेनेंस का काम चल रहा था. संतुलन बिगड़ने से अचानक मरम्मत कार्य कर रहे चार मजदूरों पर बिजली का प्लेट गिर गया. घटना में गोपी चौधरी, रंजीत चौधरी, ईशु चौधरी और विकास चौधरी को गंभीर चोट आयी है.
उपभोक्ताओं को हुई परेशानी : आरा. मरम्मत कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति सोमवार को बंद रही. सुबह आठ बजे से संध्या छह बजे तक बिजली बंद रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई .इसकी जानकारी देते हुए विद्युत संचरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राय ने बताया कि आरा ग्रिड में 132 केवी ट्रांसफाॅर्मर में मरम्मत कार्य किया गया. इस दौरान कई बिजली अभियंता सहित बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में लगे हुए थे.
उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने को लेकर समय-समय पर मरम्मत कार्य किया जाता है ताकि ग्रिड में किसी तरह की परेशानी नहीं रहे. इससे आपूर्ति करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह आठ बजे से संध्या छह बजे तक मरम्मत कर चलाया गया. इसके बाद सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
इन क्षेत्रों में प्रभावित रही बिजली : ग्रेड में मरम्मत को लेकर आरा नगर ,सभी ग्रामीण क्षेत्र, कोइलवर, गीधा, संदेश, बड़हरा, सरैया एवं उदवंतनगर के सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement