Advertisement
चरपोखरी : सड़क किनारे टहल रहे किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नगराव मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद कर फरार हो गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को डेढ़ घंटे जाम कर दिया. जाम […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नगराव मोड़ के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद कर फरार हो गया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को डेढ़ घंटे जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विश्वजीत और बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने उचित मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगरी निवासी स्व नवाब लाल के पुत्र पिंटू लाल (40) सोमवार की सुबह सड़क किनारे टहलते हुए नगराव मोड़ के समीप पहुंचे.
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वे सड़क के किनारे चाट में जा गिरे और उनकी मौत हो गयी. इस दौरान आने-जानेवाले राहगीरों ने झाड़ में अचेत पड़े देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जब अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरी बाजार पर आरा- सासाराम स्टेट हाइवे को डेढ़ घंटे तक जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के बीच थानाध्यक्ष विश्वजीत और बीडीओ संदीप कुमार पांडेय पहुंचकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर किसी तरह आवागमन बहाल कराया.
पति की मौत के बाद बेसुध हुई पत्नी : सड़क दुर्घटना में पिंटू लाल की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी वीणा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू लाल किसी तरह खेती कर अपने दो पुत्र को आरा में रखकर पढ़ाते थे एवं परिवार का भरण-पोषण अकेले ही करते थे. इनकी मौत से पत्नी पर बड़ा संकट आ पड़ा है. पत्नी को रोते देखकर अन्य लोगों का भी कलेजा दहल जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement