Advertisement
कलुआही : बरातियों की मैजिक पेड़ से टकरायी, सात जख्मी
दुर्घटना में गंभीर को पटना किया रेफर कलुआही : प्रखंड के कालिकापुर गांव से बराती को राजनगर थाना क्षेत्र के बेल्हवार ले जा रही मैजिक वाहन नाजिरपुर से पूरब आम की पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सात बराती बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में कराया […]
दुर्घटना में गंभीर को पटना किया रेफर
कलुआही : प्रखंड के कालिकापुर गांव से बराती को राजनगर थाना क्षेत्र के बेल्हवार ले जा रही मैजिक वाहन नाजिरपुर से पूरब आम की पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जिसमें सात बराती बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में कराया गया. जख्मी में कालिकापुर के तेजनारायण झा (75) की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां के चिकित्सक ने भी उन्हों पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना रविवार की रात करीब दस बजे की बतायी गयी है.
सदर अस्पताल मधुबनी में कालिकापुर गांव के मिश्रीलाल झा (72), काशी झा (50), उपेन्द्र झा (60), अरेर थाना क्षेत्र के बेलाउंचा निवासी मंगनू झा (60), कामेश्वर झा (60), अतरौली एवं बिंदेश्वर चौधरी बेल्हवार का इलाज किया गया है. जानकारी के अनुसार कालिकापुर गांव के नारायणजी झा के पुत्र दयानन्द झा की बेल्हवार गांव के हेमकर चौधरी की पुत्री से हो रही शादी में शामिल होने के लिए लोग मैजिक वाहन से जा रहे थे. करीब दस बजे रात में नाजिरपुर और बेल्हवार के बीच अचानक मैजिक वैन आम के पेड़ से टकरा गयी.
गाड़ी पेड़ से टकराने से पहले ही चालक छलांग लगाकर फरार हो गया. बहुत देर तक बराती की गाड़ी के नहीं पहुंचने पर परिजन बाइक से खोजने निकले. अंधेरे में सभी को कराहने की आवाज सुनकर सभी जख्मी को बाहर निकलकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement