Advertisement
नाच में भिड़े ग्रामीण व बराती, तीन जख्मी
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कनई गांव में रविवार की रात आयी बरात में नाच देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इसमें बरात पक्ष के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इस दौरान ग्रामीणों ने स्काॅर्पियो के शीशे भी […]
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कनई गांव में रविवार की रात आयी बरात में नाच देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इसमें बरात पक्ष के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इस दौरान ग्रामीणों ने स्काॅर्पियो के शीशे भी फोड़ डाले.
घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. घायलों में बरात पक्ष के कुड़वार टोला गांव निवासी नंदजी सिंह, वरुणा गांव निवासी अवध कुमार साह और नगीना सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि सहार थाना क्षेत्र के वरुणा गांव के जमुना सिंह की बरात कनई गांव निवासी संजय सिंह के घर आया हुआ था. बरात में नाच देखने के दौरान गांव के कुछ दबंग युवकों द्वारा हंगामा किया गया. बरात में आये लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया, लेकिन सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने स्काॅर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पुन: विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें गांव के लोगों ने बरातियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में बरात में आये तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इस दौरान स्काॅर्पियो गाड़ी का शीशा भी टूट गया. घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement