17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व ऑटो की भिड़ंत में दो की मौत

आरा/पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हसन बाजार ओपी के नोनार-रसौली मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर कार व ऑटो की भिंड़त में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां […]

आरा/पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हसन बाजार ओपी के नोनार-रसौली मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर कार व ऑटो की भिंड़त में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. मृतकों की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के छतवना गांव निवासी प्रेमचंद्र चौधरी के रूप में की गयी, जो नरपाल चौधरी का पुत्र है.

वहीं दूसरा जय प्रकाश सिंह बताया जाता है जो चौरी थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी हुकुम दयाल सिंह के पुत्र है. इस घटना में जय प्रकाश सिंह तथा प्रेमचंद्र चौधरी के परिवार के लोग जख्मी हो गये हैं. दोनों परिवार के लोग शादी समारोह से लौट कर घर जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें