नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप हुआ हादसा
Advertisement
खंभे से टकरायी बाइक, एक की मौत
नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप हुआ हादसा शादी समारोह में खाना बनाने के लिए सकड्डी जा रहा था हलवाई आरा : नगर थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य हाईवे पर गुरुवार की दोपहर धनुपरा गांव के समीप बिजली की खंभे से बाइक सवार टकरा गयी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो […]
शादी समारोह में खाना बनाने के लिए सकड्डी जा रहा था हलवाई
आरा : नगर थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य हाईवे पर गुरुवार की दोपहर धनुपरा गांव के समीप बिजली की खंभे से बाइक सवार टकरा गयी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद के रूप में की गयी, जो बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी के स्व नगिना साव का पुत्र था. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि मृतक शत्रुघ्न प्रसाद हलवाई का काम करता था. गुरुवार को वह खाना बनाने के लिए सकड्डी गांव में शादी समारोह में जा रहा था, तभी किसी गाड़ी के चकमे से बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सब परिवार नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में रहता था, जो शादी समारोह व मिठाई की दुकान में काम करता था. परिजनों ने बताया कि बीती रात वह चरपोखरी से लौट कर सकड्डी गांव जा रहे थे, तभी धनुपरा गांव के समीप किसी गाड़ी के चकमे से बिजली पोल में टकरा गयी और मौत हो गयी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के कारण बिजली के खंभे से टकराकर मौत हुई है. जांच की जा रही है.
छिन गया बुढ़ापे का सहारा, रोते- रोते पत्नी का हुआ बुरा हाल: पति के मौत की जानकारी मिलने के बाद शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह बार-बार एक ही रट लगायी हुई थी कि कौन मुदईया हमरा बुढ़ापा का सहारा छीन ले लस. पत्नी की रोने की आवाज से आसपास के लोगों का कलेजा भी फटा जा रहा था. लोग ढांढस बंधा रहे थे. वहीं मृतक की इकलौती पुत्री रेखा का भी रोते-रोते बुरा हाल था.
पहने होते हेलमेट तो बच सकती थी जान
बाइक सवार मृतक अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान नहीं जाती. पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट है. बाकी शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं था. कयास लगाया जा रहा था कि मृतक अगर सावधानी बरतते हुए हेलमेट लगाया होता तो शायद घटना का शिकार नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement