17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझौवा में छात्रा से दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार

विवि में धूमधाम से मनाया गया कुंवर सिंह विजयोत्सव छात्र-छात्राओं ने भाषण, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम विज्ञान भवन के जगजीवन राम सभागार में आयोजित किया गया. समारोह में बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा […]

विवि में धूमधाम से मनाया गया कुंवर सिंह विजयोत्सव

छात्र-छात्राओं ने भाषण, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम विज्ञान भवन के जगजीवन राम सभागार में आयोजित किया गया. समारोह में बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन का कार्य हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन व मंच संचालन एनएसएस के समन्वयक डॉ गुलाब फलहारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन लोक सूचना पदाधिकारी डॉ शिवपरसन सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में विनोबा भावे विवि हजारीबाग के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ इफ्तेखार आलम ने बाबू कुंवर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि देश की लड़ाई में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि उनके द्वारा गोरिला युद्ध से हमें सीख लेने की जरूरत है. कई लोगों द्वारा ये कहा जाने कि कुंवर सिंह ने अपने स्वार्थ के लिए युद्ध लड़ा जो कि सही नहीं है. उन्होंने नि:स्वार्थ भावना से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया.
उन्होंने सोच लिया था कि अब गुलामी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने कहा कि हमलोगों को उनके इंपरेशन से कुछ सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने 80 साल के उम्र जो कर दिखाया वे तो काबिले तारीफ है. इससे हमारे विवि के छात्र-छात्राओं को कुछ सीख लेने की जरूरत है. डीएसडब्लू डॉ पारस राय ने कहा कि उन्होंने 80 वर्ष की उम्र से ही देश भक्ति नहीं की. उनके द्वारा शुरू से ही राष्ट्र के प्रति प्रेम देखा गया. उन्होंने अपने जीवन में पोखरा, मंदिर, मस्जिद व आरा हाउस में बने सुरंग का निर्माण कराया. डॉ नीरज कुमार व बीएड विभाग के को-ऑर्डिनेटर प्रो बिमल कुमार मिश्रा ने भी कुंवर सिंह की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की.
किया गया पौधारोपण : विवि कैंपस में कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि विजयोत्सव के दिन पौधारोपण करने का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है ताकि छात्र-छात्राएं ज्यादा पौधारोपण कर सके तथा कैंपस हरा-भरा दिख सके.
महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया गीत प्रस्तुत : कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में महिला कॉलेज की छात्राओं ने कुल गीत अमृत जोत जले जय जय जय हो…. प्रस्तुत किया.
इसमें अनामिका केशरी, ज्योति, ज्योति सिंह, नीलू हर्षिता शामिल थी. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
विजयोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
विवि में विजयोत्सव समारोह पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गीत, सूफी गीत व क्लासिक डांस का आयोजन किया गया. जिसके लिए विवि के कई अंगीभूत कॉलेजों से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गयी. महिला कॉलेज की छात्राओं ने क्लासिक डांस व डालमियानगर महिला कॉलेज की सोनाली ग्रुप द्वारा सूफी गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें