11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 लाख 2847 है जिले की आबादी

14 लाख 30 हजार 380 है जिले की पुरुष आबादी 12 लाख 98 हजार 27 महिला आबादी, 1590 सिपाही, 155 हवलदार 230 एएसआई, 169 दारोगा, 36 थाना, महिला थाना व एसएसटी थाना आरा : भोजपुर जिले में पुलिस कर्मियों की काफी कमी है. जिले में 1272 लोगों पर एक पुलिस कर्मी तैनात हैं, जबकि राष्ट्रीय […]

14 लाख 30 हजार 380 है जिले की पुरुष आबादी

12 लाख 98 हजार 27 महिला आबादी, 1590 सिपाही, 155 हवलदार
230 एएसआई, 169 दारोगा, 36 थाना, महिला थाना व एसएसटी थाना
आरा : भोजपुर जिले में पुलिस कर्मियों की काफी कमी है. जिले में 1272 लोगों पर एक पुलिस कर्मी तैनात हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 761 कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए. राष्ट्रीय स्तर की औसत से यहां पर पुलिस कर्मियों की काफी कमी है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को संभालना पुलिस कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में आये दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन जवानों व अधिकारियों की कमी से जूझ रही भोजपुर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. खासकर आरा शहर व जिले के दक्षिणी हिस्सों में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
761 व्यक्ति पर एक पुलिस कर्मी का है राष्ट्रीय अनुपात भोजपुर में हैं 1272
भोजपुर में 1272 लोगों पर एक पुलिसकर्मी का अनुपात बैठता है, जबकि राष्ट्रीय अनुपात 761 पर एक का है. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की कमी समझ आती है. लोगों का कहना है कि पब्लिक के लिए सुरक्षा तो आजकल है ही नहीं. जो मंत्री संतरी हैं, उनकी हिफाजत के लिए तरह-तरह के अंगरक्षक, कमांडो तैनात होते हैं. इसी वजह से यह आकंड़ा प्रति व्यक्ति और भी कम हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें