सेदहां गांव में दस दिन पहले जलाशय की जमीन से घर बनाये लोगों को कराया गया था मुक्त
Advertisement
बेघर को मुआवजा व आवास के लिए माले ने तरारी बाजार को कराया बंद
सेदहां गांव में दस दिन पहले जलाशय की जमीन से घर बनाये लोगों को कराया गया था मुक्त प्रशासन ने बेघर लोगों को घर देने का दिया था आश्वासन आरा/तरारी : तरारी प्रखंड के सेदहां गांव में 10 दिन पहले जलाशय की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के […]
प्रशासन ने बेघर लोगों को घर देने का दिया था आश्वासन
आरा/तरारी : तरारी प्रखंड के सेदहां गांव में 10 दिन पहले जलाशय की जमीन पर घर बनाकर रह रहे लोगों को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया था. विस्थापित लोगों को जमीन देने का वादा जिला प्रशासन ने किया था लेकिन 10 दिन बाद भी लोग घर से बेघर है. इसी को लेकर बुधवार को माले समर्थकों ने तरारी बाजार को बंद करा दिया. लगभग सात घंटे तक तरारी बाजार सहित आसपास के बाजार भी बंद रहे. बंद को लेकर पूरे दिन अफरातफरी मची रही. इस दौरान बंद होने से कई स्कूल बच्ची धूप में प्यास के मारे बिलखते नजर आये. बंद का नजारा ऐसा था कि जाम में एंबुलेंस से लेकर कई वाहन फंसे रहे.
बंद के कारण भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर बाजार, मोपती बाजार, खुटहां बाजार, जेठवार बाजार सहित कई बाजारों को पूरी तरह सील कर लगभग सात घंटे तक आवागमन को ठप रखा. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने व आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि सेदहां गांव में जलाशय की जमीन पर लगभग 50 से अधिक परिवार के सदस्यों ने अतिक्रमण कर घर बनाया था. इसको लेकर हाइकोर्ट ने एक परिवार पत्र दायर किया गया था. हाईकोर्ट के आदेश पर जलाशय की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराना था. जिला प्रशासन ने 10 दिन पहले सभी लोगों को वहां से हटाकर सामुदायिक भवन व स्कूल में रहने की व्यवस्था की गयी थी.
इसी से गुस्साये लोगों ने तरारी बाजार को बंद कराकर जाम कर दिया था. सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. बंद कर रहे माले समर्थकों का कहना है कि सेदहां गांव के जलाशय की जमीन पर बसे लोगों को सरकार के द्वारा बेघर कर सरकारी योजना के अनुसार जमीन उपलब्ध कराने जगह प्लास्टिक खरीदकर दिया जा रहा है. अगर जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा. बंद करनेवाले में शिवजी सिंह, दूधनाथ राम, रामजी पंडित, रामदयाल पंडित, रमेश सिंह सहित कई भाकपा माले कार्यकर्ता प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement