Advertisement
बिहार बार कौंसिल के लिए हुआ मतदान
आरा : स्टेट बार कौंसिल के लिए सिविल कोर्ट, आरा में अधिवक्ताओं ने मतदान किया. इस चुनाव में कुल 243 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये. बनाये गये सभी चार बूथों पर अधिवक्ताओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदान शांतिपूर्ण हो गया. इधर, बक्सर में बार काउंसिल का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच […]
आरा : स्टेट बार कौंसिल के लिए सिविल कोर्ट, आरा में अधिवक्ताओं ने मतदान किया. इस चुनाव में कुल 243 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये. बनाये गये सभी चार बूथों पर अधिवक्ताओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदान शांतिपूर्ण हो गया. इधर, बक्सर में बार काउंसिल का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. बक्सर व्यवहार न्यायालय के रेगुलर प्रैक्टिशनर में तीन प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
984 वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग : बेगूसराय(कोर्ट). बिहार बार कौंसिल का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा. बेगूसराय में चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये थे. दोनों बूथों पर 1562 मतदाता थे, जिनमें 984 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यानी कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ. बेगूसराय जिले से 10 उम्मीदवार थे. चुनाव आते-आते त्रिकोणात्मक संघर्ष रह गया.
इधर सीवान में बोरे में मतपत्र रखने का विरोध
सीवान : बिहार बार कौंसिल पटना के 25 सदस्यीय निर्वाचन के लिए मंगलवार को हुए मतदान में सीवान के अधिवक्ताओं ने 80% मतदान का प्रयोग कर निर्वाचित होने वाले सदस्यों के भाग्य पर मुहर लगा दी. मतदान की समाप्ति के बाद थोड़ी देर लिए मामला उस तनावपूर्ण हो गया जब मत पेटी भर जाने के बाद मतपत्र को बोरे में भरा जाने लगा. यह देख मतदाता आक्रोशित हो गये. उन्होंने सचिव से पेटी मांगा उसमें मतपत्र सील करके रखने की बात कही. सचिव शंभु दत्त शुक्ल ने पेटी मांगा मतपत्र रखवाया. चुनाव में कुल 914 मतदाताओं में से 719 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement