बेतिया : पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी करते हुए तीन शातिर अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस कार सवार दो अपराधियों को अपराध की योजना बनाते सिरसिया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार की है.जबकि हथियार की तस्करी के लिए मोतिहारी जा रहा तीसरा बदमाश मझौलिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
Advertisement
लोडेड पिस्तौल के साथ कार सवार तीन अपराधी धराये
बेतिया : पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी करते हुए तीन शातिर अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस कार सवार दो अपराधियों को अपराध की योजना बनाते सिरसिया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार की है.जबकि हथियार की तस्करी के लिए मोतिहारी जा रहा तीसरा बदमाश मझौलिया पुलिस के हत्थे चढ़ […]
पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल 11 जिंदा कारतूस चार पेटी शराब वाली एक कार जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि सिरसिया ओपी क्षेत्र के आजाद चौक से कार से आ रहे चालक नौतन थाना के कुंजलही निवासी राजेश सहनी व बथवरिया थाना क्षेत्र के भौगांवा निवासी अमित राव को सिरसिया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पुलिस दो देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस 4 पेटी शराब व एक कार जब्त की है. जबकि मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के समीप बस में सवार सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सिरसिया निवासी अशोक राय को पकड़ा गया है.
उसके पास से पुलिस एक देशी पिस्तौल, 12 बोर का एक तथा पिस्तौल का छह कारतूस, एक मैगजीन जब्त की है. एसपी ने बताया कि अशोक का अपराधिक इतिहास रहा है. वह सिरसिया के एक शिक्षक की पुत्री से छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका है. साथ ही जेल से छूटने के बाद शिक्षक पर जानलेवा हमला भी किया था. उस पर कई जघन्य कांड भी दर्ज है. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिरसिया ओपी में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. सूचना के आलोक में एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया. इस दौरान आजाद चौक पर एक कार आता दिखाई दिया. जिसे रोकने की कोशिश की गई तो कार चालक भागने लगा. जिसे पुलिस पीछा कर पकड़ ली. कार में सवार राजेश साहनी अमित राव को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी पिस्तौल 4 कार्टून में रखें 142 बोतल नीप तथा 46 बोतल हाफ शराब जब्त किया गया पुलिस कार को भी जब्त कर ली. एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे उत्तर प्रदेश से हथियार और शराब लाकर बिहार के अलग-अलग जिलो में बेचते थे. इस दौरान यदि कोई बाधा बनता था तो उस पर गोली भी चला देते थे. पुलिस उनको गिरफ्तार कर अपराध के बड़ी साजिश को नेस्तनाबूद कर दी है.
छापेमारी में मझौलिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, सिरिसिया ओपी प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा, तकनीकी सेल के मुन्ना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.
पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में की कार्रवाई
अपराध की योजना बना रहे थे
गिरफ्तार बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास
बाइक व सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार, दो हिरासत में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement