शहर के एक मॉल में काम करता है युवक, ताड़ी के नशे में किया था दुष्कर्म
Advertisement
दुष्कर्म का आरोपित धराया, जेल
शहर के एक मॉल में काम करता है युवक, ताड़ी के नशे में किया था दुष्कर्म आरा/कोइलवर : पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म करनेवाले आरोपित को आखिरकर पुलिस ने दबोच ही लिया. सोमवार की देर रात कोइलवर थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. बाद में पूछताछ करने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया […]
आरा/कोइलवर : पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म करनेवाले आरोपित को आखिरकर पुलिस ने दबोच ही लिया. सोमवार की देर रात कोइलवर थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. बाद में पूछताछ करने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया युवक कोइलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी मनोज कुमार बताया जाता है. पकड़े गये आरोपित से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना स्वीकार की.
बता दें कि तीन मार्च की शाम कायमनगर की एक पांच वर्षीया बच्ची दुकान पर खैनी लाने गयी हुई थी. इसी क्रम में बगल से ताड़ी के नशे में धुत एक युवक ने बच्ची को अकेला पाकर अंडा खिलाने का प्रलोभन देकर उसे जबरदस्ती खेत में लेकर चला गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद उक्त युवक बच्ची को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर भाग निकला. किसी तरीके से लड़की घर पहुंची, जिसके बाद सारी बात अपने परिजनों को बतायी.
गंभीर स्थिति में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज करने के बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. डॉक्टर ने बच्ची को गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इधर पुलिस पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्मी को दबोचने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई क्लू हाथ नहीं लगा. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आया.
बच्ची ने पुलिस को आरोपित का बताया चेहरा, जिसके बाद हुई गिरफ्तारी : दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. उसका इलाज पटना में चल रहा है. पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर आरोपित का स्क्रेच जारी किया और जब अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि आरोपित बगल के गांव का है, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
दुष्कर्म से पहले आरोपित ने बच्ची के पिता से खेली थी होली : पुलिस ने बताया कि लड़की द्वारा बताया गया था कि उसके चेहरे पर कम बाल है और वह होली के दिन बच्ची के पिता के साथ अबीर-गुलाल भी खेला था. बाद में वह बगल के ताड़ीखाना में ताड़ी पिया था. बच्ची को अकेला पाकर वह उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
शहर के एक मॉल में काम करता है युवक
दुष्कर्म का आरोपित कोई और नहीं बल्कि शहर के एक मॉल में काम करनेवाला कर्मचारी निकला. पूछताछ के बाद आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह एक मॉल में काम करता है. ताड़ीखाना में वह अक्सर ताड़ी पीने के लिए जाया करता था. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद आरोपित को धर दबोचा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement