करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव से गिरफ्तार हुए उपद्रवी
आरा : जिले के करनामेपुर ओपी क्षेत्र में हाकर की हत्या के बाद पुलिस पर हमला व वाहन जलाने के मामले में तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार उपद्रवियों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इनकी गिरफ्तारी करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव से गुरुवार की रात की गयी, जिसमें लाला यादव, शेखर मिश्रा उर्फ टुकुर मिश्रा व पचरतन यादव हैं. तीनों करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव के रहनेवाले हैं. तीनों ने पूछताछ में उपद्रव में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
एएसपी दयाशंकर के नेतृत्व में गुरुवार की रात उपद्रवियों व हत्या में शामिल आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में तीनों को पुलिस ने दबोच लिया. पहले तो तीनों पुलिस को देख भागने लगे, जिसके बाद शेखर मिश्रा उर्फ टुकुर एक घर में छुप गया था. उस घर की तलाशी के दौरान 337 बोतल गोवा स्पेशल शराब भी बरामद की गयी. हमले की साजिश रचनेवाले का भी नाम गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया है. छापेमारी टीम में करनामेपुर ओपी इंचार्ज कुमार रवींद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
फरार चल रहे दो आरोपितों के घर आज होगी कुर्की : हॉकर के भाई की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपितों के खिलाफ शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में कोर्ट द्वारा शुक्रवार को कुर्की का वारंट जारी कर दिया गया. रामदतही गांव निवासी राजेंद्र हत्याकांड के मुख्य गवाह हॉकर योगेंद्र प्रसाद की हत्या के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया था. इसके तहत गुरुवार को ब्रजेश राय व रामेश्वर राय के खिलाफ कोर्ट में इश्तेहार के लिए अर्जी दी गयी थी. गुरुवार को इश्तेहार मिलने के बाद डुगडुगी बजाकर आरोपितों के घरों पर चिपका भी दिया गया. उसके बाद शुक्रवार को इश्तेहार वापस कर कोर्ट में कुर्की की अर्जी दी गयी. शुक्रवार की शाम में पुलिस को कुर्की का आदेश भी मिल गया.
पुलिस पर हमला शराब धंधेबाजों की साजिश : एसपी
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ जारी अभियान व शराब जब्त किये जाने से नाराज शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला करने की साजिश रची थी. मौका मिलते ही भीड़ को उकसा कर हमला करा दिया. एसपी के अनुसार तीनों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस के अभियान से काफी नुकसान हो रहा था. ऐसे में काफी दिनों से पुलिस पर हमले की पहले से ही साजिश रची जा रही थी. बुधवार की सुबह हॉकर योगेंद्र प्रसाद की हत्या के बाद शराब कारोबारियों को मौका मिल गया और भीड़ को उकसा कर पुलिस पर हमला करा दिया गया.
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य उपद्रवियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है. उपद्रव मामले में 55 नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
