गड़हनी : प्रखंड के गड़हनी मुख्यालय पर बुधवार को विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया गया. मेगा कैंप का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश व बीडीओ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक-से- अधिक लोगों को मिले. इसके लिए उनके नजदीक ही मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है
ताकि जिलावासियों को असुविधा से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि बारी- बारी से सभी प्रखंडों में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. कड़ाके की ठंड में भी गड़हनी मेगा शिविर में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें 2778 आवेदन आये और ऑन द स्पॉट 1790 मामलों का निष्पादन हुआ.
कैंप में 2778 लोगों का आया आवेदन :
शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 2778 लोगों का आवेदन प्राप्त हुए. इस अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कैंप में प्राप्त आवेदन में अनेक मामलाें का निबटारा किया गया. इसमें स्वास्थ्य केंद्र में 512, श्रम संसाधन में 59, जिला उद्योग केंद्र में 90, मनरेगा में 32, पीएनबी में 51, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में 110, कृषि विभाग में 35, आधार कार्ड के लिए 470, एलिमको में 165, विद्युत विभाग में 117, जीविका के लिए 40, मद्य निषेध में 71, खाद आपूर्ति के 73, राजस्व भूमि सुधार के 159, प्रधानमंत्री आवास योजना के 106, पशु व मत्स्य विभाग में 316, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में 99 सहित कुल 2778 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1790 आवेदन को निष्पादन किया गया. वहीं एक दिव्यांग विकास कुमार पांडेय, ग्राम पड़रिया निवासी को ऑन स्पॉट सर्टिफिकेट दिया गया. एसडीओ ने कहा कि ऐसे कैंप से लोगों का ज्यादा- से- ज्यादा कार्यों का निबटारा हो रहा है. सरकार द्वारा यह एक अच्छी पहल है. वहीं बीडीओ ने कहा कि यहां की जनता, जनप्रतिनिधि व मीडिया के सहयोग से सफलतापूर्वक मेगा कैंप का आयोजन हुआ. उन सभी व्यक्तियों को धन्यवाद देता हूं. इस मौके पर डॉ अकबर अली, लोक शिकायत पदाधिकारी मेनका सिंह, असलम अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी रीता शर्मा, चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता, उप प्रमुख श्यामकुमार मिश्रा, रंजन सिंह, अवधेश सिंह, अख्तर हुसैन सहित अन्य लोगों के सहयोग से कैंप का आयोजन सफल हुआ. सबसे ज्यादा भीड़ स्वास्थ्य जांच काउंटर, आधार पंजीकरण काउंटर तथा खाता खुलवाने के काउंटर पर रही. वहीं उपस्थित गड़हनी थाना, पवना थाना, अजीमाबाद थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही.
इस अवसर पर आधार पंजीकरण के 435, प्रधानमंत्री आवास योजना के 32, डेंटल से संबंधित 61, कृषि विभाग, मनरेगा के 64, मत्स्य विभाग के 66, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के 36, पशुपालन के 93, ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए 120, आवेदन जमा 450, कृषि यंत्र के लिए 11, निबंधन के लिए 85, शौचालय के लिए 250, स्वास्थ्य विभाग के लिए 199, दिव्यांग तथा ओपीडी के 507, उद्योग केंद्र के लिए 62, बिजली विभाग के 46 कनेक्शन, सिंचाई व नल कूप योजना के लिए 10, श्रम संसाधन विभाग के 56, आवासीय प्रमाणपत्र के लिए 300, दाखिल-खारिज के चार, उत्पाद शाखा के 10, बाल विवाह व छात्रवृत्ति के लिए 66, सहकारिता के 16, बाल विकास परियोजना के 10, महिला विकास निगम के 98, लोक शिकायत निवारण के आठ समेत कई विभागों के मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया.
कड़ाके की ठंड के बाद भी जुटी लोगों की भीड़ : मेगा शिविर में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोगों की भीड़ मामलों के निबटारे के लिए जुटी रही. स्वास्थ्य कैंप में भी मरीजों की भीड़ इलाज के लिए काफी संख्या में जुटी रही. वहीं लोगों का कहना था कि प्रशासन का प्रयास काफी सराहनीय है. घर के पास ही सभी तरह की समस्याओं के निष्पादन के लिए मेगा कैंप लगाना जनता के हित में है. ऐसा कैंप हमेशा लगना चाहिए.