पीरो/बिहिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अाह्वान पर शुरू दहेज व बाल विवाह विरोधी अभियान को अपना समर्थन देते हुए साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े टोला सेवकों, तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों, लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक व वरीय प्रेरकों तथा शिक्षकों ने दहेज न लेने- देने व बाल विवाह का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प दोहराया. पीरो प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ नूतन सिन्हा व साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक श्रीनाथ प्रसाद के नेतृत्व में साक्षरता कर्मियों व टोला सेवकों, तालीमी मरकज के स्वयंसेवकों ने कहा दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर किये बिना स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण संभव नहीं है.
इन सामाजिक बुराइयों के कारण हमारा समाज आज भी काफी पिछड़ा है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि इन सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये अभियान में सहयोग करें. बुधवार को बीआरसी में जुटे साक्षरताकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे अपने बेटे बेटियों की शादी में दहेज का लेन-देन नहीं करेंगे, जहां कहीं भी बाल विवाह होगा उसका बहिष्कार करेंगे और बाल विवाह रोकने के लिए हर संभव कदम उठायेंगे. इस कार्यक्रम में बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, मुख्तार आलम, सीआरसीसी संतोष कुमार, रविकांत सिंह, मनजी सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिक्षिका नीलम कुमारी, पल्लवी प्रियदर्शनी, राकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य शिक्षक व साक्षरताकर्मी शामिल हुए.