आरा : सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल की नवजात शिशु इकाई में चल रहा था. मौत के बाद परिजन भड़क उठे और हंगामा करने लगे. परिजन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि डॉक्टर व कर्मियों द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं किया गया.
जानकारी के अनुसार, गौरा निवासी रीता देवी को चार रोज पहले बिहिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराया गया था. तब बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी. दो दिन इलाज करने के बाद उसे नाजुक हालत में आरा रेफर कर दिया गया. ऐसे में दो दिन से उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. डीएस ने कहा कि झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है.