जवान के गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
Advertisement
बीएसएफ जवान की श्रीनगर में मौत
जवान के गांव में पसरा मातमी सन्नाटा आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के बभनिआंव पंचायत अंतर्गत पीलापुर गांव के बीएसएफ जवान की मौत श्रीनगर में हो गयी. जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृत जवान इकरमा राम बताया जाता है, जो रिटायर्ड आर्मी मैन […]
आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के बभनिआंव पंचायत अंतर्गत पीलापुर गांव के बीएसएफ जवान की मौत श्रीनगर में हो गयी. जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृत जवान इकरमा राम बताया जाता है, जो रिटायर्ड आर्मी मैन स्व यमुना राम का पुत्र है. जवान का बेटा बभनिआंव पंचायत का पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद राम है. जवान जम्मू-कश्मीर के बारामुला सेक्टर में पदस्थापित था.
सेना सूत्रों के मुताबिक जवान की तबीयत अचानक खराब हो गयी, जिसके बाद उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही जवान के घर में कोहराम मच गया. जवान के घर के लोग मौत की खबर सुनते ही दिल्ली के लिए कूच कर गये. बताया जा रहा है कि जवान ड्यूटी पर तैनात था.
इसी क्रम में उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. ड्यूटी पर तैनात साथियों द्वारा इसकी सूचना बटालियन के अधिकारी को दी गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया. जवान के घर में शादी का माहौल था. मौत की खबर मिलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया है. इस घटना की खबर पूरे गांव में फैल गयी. पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है. हर कोई अपने लाल को देखने के लिए बेताब है. शनिवार की सुबह जवान का शव पीलापुर गांव पहुंचने की संभावना है.
पियरी धोती पहनने का सपना रह गया अधूरा : जवान के बेटे बभनिआंव पंचायत समिति के सदस्य प्रेमचंद कुमार राम की शादी अप्रैल माह में होनेवाली थी. पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सुखरिया गांव में शादी तय हुई थी. एक माह पहले बीएसएफ का जवान विक्रमा राम गांव पर आया हुआ था और शादी ठीक कर चला गया था. पूरे गांव में इकलौते पुत्र की धूमधाम से शादी करने की बात कह कर गया हुआ था.
गांव के बूढ़े जवान लोगों से शादी में चलने की बात कहा था, लेकिन पीअरी धोती पहनने से पहले ही उसका सपना अधूरा रह गया.
पिता की मौत के बाद बेटा को मार गया काठ, पत्नी हुई बेहोश
अपने पिता की मौत की खबर सुनकर पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद कुमार राम को काठ मार गया. वहीं मृतक जवान की पत्नी सुदामो देवी बेहोश होकर गिर पड़ी. पूरे घर में एक तरफ शादी को लेकर खुशियों का माहौल चल रहा था. वहीं मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement