21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर रिजर्वेशन फॉर्म में भरनी होगी राष्ट्रीयता

रिजर्वेशन फॉर्म में रेलवे ने किया बदलाव, बढ़ाया गया नया कॉलम आरा : ट्रेनों में विदेशी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने नया प्रयोग शुरू किया है. लूट व छिनतई सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों का डेटाबेस तैयार कर रहा है, ताकि इसी आधार पर सुविधा व सुरक्षा को बढ़ाया जा […]

रिजर्वेशन फॉर्म में रेलवे ने किया बदलाव, बढ़ाया गया नया कॉलम

आरा : ट्रेनों में विदेशी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने नया प्रयोग शुरू किया है. लूट व छिनतई सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों का डेटाबेस तैयार कर रहा है, ताकि इसी आधार पर सुविधा व सुरक्षा को बढ़ाया जा सके. अब रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों का नाम, पता, जगह, राज्य, फोन नंबर के अलावा राष्ट्रीयता भी भरना होगा. बिना राष्ट्रीयता भरे यात्रियों को टिकट नहीं दिया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने रिजर्वेशन फॉर्म में बदलाव कर दिया गया है. अब काउंटर टिकट लेनेवाले यात्रियों के लिए रिजर्वेशन फॉर्म में नया कॉलम जुड़ गया है. इस कॉलम में अपनी राष्ट्रीयता की जानकारी भरनी होगी.
ऑनलाइन फॉर्म में पहले ही देनी होती थी राष्ट्रीयता: आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट लेने वाले यात्रियों को पहले भी राष्ट्रीयता की जानकारी देनी होती थी. इस कॉलम को पूरा किये बिना रेलवे टिकट नहीं दे रहा था. रेलवे लगातार नियमों में बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में यह बदलाव किया जा रहा है.
डेटाबेस किया जा रहा तैयार: रेलवे ऑनलाइन व काउंटर टिकटों में राष्ट्रीयता दर्ज कराकर एक डेटाबेस तैयार कर रहा है. इसी आधार पर विदेशी यात्रियों व स्थानीय पर्यटकों को सुरक्षा व सुविधा प्रदान किया जायेगा. रेलवे को जानकारी मिल जायेगी कि किस इलाके में किस देश के विदेशी नागरिक ज्यादा भ्रमण के लिए आ रहे हैं. इसी आधार पर आगे की तैयारियां कर सुविधा प्रदान करेगा. वहीं उनकी खाने-पीने की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे की इस नयी सुविधा से लोगों काफी राहत मिलने की उम्मीद है. सुरक्षा के भी लिहाज से लोगों का ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें