गया जिले के 272 जवान पुलिस लाइन में कर रहे थे ट्रेनिंग
आरा : पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे 272 जवानों को बुधवार को शपथ दिलायी गयी. डीजी सुनील कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान सभी जवानों को पासिंग परेड कराते हुए कर्तव्य और इमानदारी की शपथ दिलायी. इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार, एसपी अवकाश कुमार सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गाया जिले के 272 जिला बल के जवान आरा में ट्रेनिंग कर रहे थे. 2015-17 बैच के ये सभी जवान थे. बतादे कि पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग परेड के दौरान सूबे के डीजी सुनील कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की अध्यक्षता किया गया था. बुधवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का आगाज किया गया. सबसे पहले डीजी सुनील कुमार को पहुंचने के बाद भोजपुर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
डीजी सुनील कुमार ने सभी जवानों को कर्तव्य व ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलायी.
इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार, एसपी अवकाश कुमार, सार्जेंट मनोज कुमार राम, मेजर कृष्णमुरारी गुप्ता, सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रीकांत राम उपस्थित थे.
डीएम व एसपी ने भी पढ़ाया कर्तव्य का पाठ : पासिंग परेड के दौरान पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में जिले के जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जवानों के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. जनता से मधुर संबंध स्थापित कर कार्य का निष्पादन करना चाहिए. इस मौके पर एसपी ने जवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैं भी एक सिपाही हूं और लोगों की सेवा सिपाही बनकर कर रहा हूं.
परेड के दौरान दो सिपाही हुए बेहोश : पासिंग परेड कर रहे दो जवान बेहोश होकर गिर पड़े. घटना के बाद तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि डॉक्टर ने बताया कि जवान गर्मी के कारण बेहोश हो गये हैं और वे खतरे से बाहर बताये जाते है.
सदर अस्पताल में तैनात डॉ केएन सिन्हा ने दोनों का इलाज किया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही.