29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो-बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार जख्मी

बिहिया-तीयर पथ स्थित संकरे पुलिया पर हुई घटना बिहिया : थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप बिहिया-तीयर पथ पर मंगलवार की देर शाम एक संकरे पुलिया पर बोलेरो व बाइक की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना में जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खदरा […]

बिहिया-तीयर पथ स्थित संकरे पुलिया पर हुई घटना

बिहिया : थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव के समीप बिहिया-तीयर पथ पर मंगलवार की देर शाम एक संकरे पुलिया पर बोलेरो व बाइक की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना में जख्मी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खदरा गांव निवासी काशीनाथ सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह व आयर थाना क्षेत्र के रामकोसा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र सोना लाल का इलाज बिहिया स्थित एक निजी क्लिनिक में कराया गया. वाहनों की टक्कर में बोलेरो सवार लोगों को भी चोट आने की बात बतायी जा रही है. घटना के बाद बोलेरो सवारों ने बाइक सवारों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
वहीं बाइक व बोलेरो के पुलिया पर खड़े हो जाने से भारी लगन के कारण देखते- ही- देखते जाम लग गया. बाद में ग्रामीणों व वाहन चालकों के सहयोग से बाइक व बोलेरो को सड़क से हटाया गया तब जाकर लगभग एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोग बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन ने भड़सरा गांव के समीप स्थित संकरे पुलिस पर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जाता है कि टक्कर के बाद बाइक या बोलेरो अगर पुलिस से नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें