21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनशताब्दी में भी मरीजों को यात्रा पर मिलने लगी रियायत

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी एवं एसी कुर्सीयान में मरीजों को दी जा रही रियायत सबसे ज्यादा कैंसर के मरीजों को 100 फीसदी मिलती है छूट आरा : अब जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी मरीज को रियायत टिकट पर यात्रा करने की छूट मिल रही है. रेलवे के इस नियम की जानकारी के अभाव में लोग […]

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी एवं एसी कुर्सीयान में मरीजों को दी जा रही रियायत

सबसे ज्यादा कैंसर के मरीजों को 100 फीसदी मिलती है छूट
आरा : अब जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी मरीज को रियायत टिकट पर यात्रा करने की छूट मिल रही है. रेलवे के इस नियम की जानकारी के अभाव में लोग फायदा नहीं ले पा रहे हैं. अब तक मरीजों को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ये सुविधाएं मिलती थीं. हालांकि रेलवे द्वारा इस नियम का लाभ पुराने मरीजों को ही दिया जा रहा है. रेल मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की द्वितीय श्रेणी एवं एसी कुर्सीयान में मरीजों को जो रियायत प्राप्त हो रही है. उन्हें ही यह लाभ दिया जायेगा, जिन्हें रियायत नहीं मिलती है. वे इस सुविधा के लाभ नहीं ले सकेंगे.
इनको मिलता है लाभ
कैंसर रोगी चेकअप के लिए 100 फीसदी
पागल 50 फीसदी
मूक बधिर 50 फीसदी
विकलांग 75 फीसदी
अंधा 75 फीसदी
नोट: सबसे ज्यादा रेलवे की रियायत टिकट इन्हीं लोगों के बीच खपत होती है.
मरीजों की सुविधा के लिए दी जाती है रियायत
रेलवे द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए टिकटों पर रियायत दी जाती है. रेलवे द्वारा यात्रा के लिए अलग-अलग तरीके से छूट दी जाती है. सबसे ज्यादा कैंसर के मरीजों को छूट मिलती है. इलाज कराने जाने के दौरान उन्हें यात्रा में सौ फीसदी छूट दी जाती है. कैंसर, हार्ट, टीवी, कुष्ठ, रोगी, किडनी ट्रांसप्लांट, हिमोफिलिया सहित अन्य रोगों के लिए टिकटों पर रियायत दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें