आरा : भोजपुर को 24 घंटे बिजली दी जायेगी. इससे जिला पूरी तरह प्रकाश से जगमग होगा. जिलेवासियों द्वारा किये गये वादे को पूरा करना मेरा लक्ष्य है. उक्त बातें केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में जिले को काफी आगे ले जाना है. बिजली में सुधार के लिए जिले में बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन किया जायेगा. बिजली चोरी को रोकने के लिए अब मोबाइल की तरह रिचार्ज करने की व्यवस्था होगी.
प्री-पेड रिचार्ज से बिजली मिलेगी. श्री सिंह ने कहा कि दो पावर सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी. 550 एमवीए क्षमता वाली पावर सब स्टेशन सिपारा तथा जक्कनपुर में लगाया जायेगा.
नवंबर 2017 तक सभी गांवों का किया जायेगा विद्युतीकरण : उन्होंने कहा कि दिसंबर 2017 तक देश भर के अविद्युतीकृत गांवों का विद्युतीकरण करना था, पर अब इसका लक्ष्य नवंबर 2017 कर दिया गया है. वहीं पूर्व में आंशिक रूप से किये गये विद्युतीकृत गांवों का विद्युतीकरण का लक्ष्य मई, 2018 रखा गया है. देश भर में तीन हजार गांवों का अब तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. इसके बाद भी छूटे हुए छोटे-मोटे टोलों की सूची भी राज्य सरकार से मांगी जायेगी तथा इनका विद्युतीकरण किया जायेगा.
ग्रिड सिस्टम मजबूत पर, वितरण सिस्टम कमजोर: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रिड सिस्टम मजबूत है, पर वितरण व्यवस्था कमजोर है. पूरा देश एक ग्रिड से जुड़ गया है. उत्पादन कहीं भी हो, पर उससे आपूर्ति देश में कहीं भी की जा सकती है. वितरण व्यवस्था खराब है. ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं हैं. इसके लिए राशि दी जायेगी. मई, 2018 तक वितरण व्यवस्था ठीक कर दी जायेगी और पावर कट की समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी.
सब्सिडी राशि पहले दे राज्य सरकार : उन्होंने कहा कि पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को कई कारणों से घाटा लगती है. राज्य सरकार को कहा गया है कि सब्सिडी की राशि पहले ही कंपनियों को दे दी जाये. कंपनियों को होनेवाले घाटा को रोकने के लिए प्री-पेड मीटर व्यवस्था लागू की जायेगी. चोरी को रोका जायेगा.
आरा स्टेशन पर रुकेंगी दो एक्सप्रेस गाड़ियां : उन्होंने कहा कि आरा स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. इससे जिलावासियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर तक आरा स्टेशन का चौड़ीकरण हो जायेगा. वहीं नवंबर तक इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार हो जायेगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, रमेश कुमार सिन्हा, डॉ हरेंद्र पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, राजेंद्र तिवारी, उदय प्रताप सिंह, ईं धीरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
जिले में बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे सोलर प्लांट
मोबाइल की तरह रिचार्ज सिस्टम से मिलेगी बिजली
आरा में रुकेगी विक्रमशिला व हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस