कोइलवर : विश्वकर्मा पूजा के दिन सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए रविवार को नदी में गया था. इसी दौरान वह पानी में डूब गया. उसकी पहचान नगर पंचायत, कोइलवर निवासी सुनील कुमार के पुत्र 12 वर्षीय रिशु चौरसिया के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार रिशु अपने घर के सामने चिकटोली घाट पर साथियों के साथ सोन नदी में नहा रहा था. इसी बीच गहरे पानी में चला गया.
इसके कारण रिशु डूबने लगा अन्य साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकल गये. अपने साथी को डूबता हुआ देख नहा रहे बच्चों ने हो- हल्ला मचाया, जिसके बाद लोग स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद गहरे पानी में रिशु की खोजबीन करने लगे. काफी देर तक नदी से शव नहीं मिलने पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद विनोद कुमार स्थानीय गोताखोरों को वंशी, डोरी व जाल के साथ ले कर मौके पर पहुंचे. दो घंटे के प्रयास के बाद रिशु का शव नदी से बरामद कर लिया गया. इधर, घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है. कोइलवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.