Advertisement
सुपर फास्ट को शंट कर आगे निकली पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी
आरा. मुगलसराय-पटना रेलखंड से होकर चलनेवाली लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस का वीआइपी ट्रेनों में शुमार है, लेकिन रविवार का दिन इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ा परेशानी का दिन रहा. स्थिति ये रही कि इस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी शंट कर आगे निकाली जा रही थी. यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे […]
आरा. मुगलसराय-पटना रेलखंड से होकर चलनेवाली लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस का वीआइपी ट्रेनों में शुमार है, लेकिन रविवार का दिन इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ा परेशानी का दिन रहा. स्थिति ये रही कि इस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी शंट कर आगे निकाली जा रही थी. यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे. ट्रेन के खड़ी होने के कारण एसी भी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा था
एसी बोगी तंदूर की तरह धधक रहा था. यात्रियों ने बताया कि हर स्टेशन पर 40 से 50 मिनट तक इस ट्रेन को रोककर चलाया जा रहा था. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों ने बताया कि रेलवे लाइन की मरम्मत के लिए ब्लॉक लगाया गया था. इसके कारण इस ट्रेन को कंट्रोल कर चलाया जा रहा था. इस ट्रेन को डुमरांव से पटना पहुंचने में करीब आठ घंटे लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement