14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत पर बैठेंगे यात्री, तो नहीं खुलेगी ट्रेन

आरा : लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सतर्क हो गया है. इसके लिए रेलवे ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. अगर कोई भी व्यक्ति ट्रेन की छत या इंजन पर बैठता है, तो ट्रेन खुलेगी नहीं. ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी. गार्ड, व ड्राइवर ट्रेन की छत पर बैठे लोगों […]

आरा : लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सतर्क हो गया है. इसके लिए रेलवे ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. अगर कोई भी व्यक्ति ट्रेन की छत या इंजन पर बैठता है, तो ट्रेन खुलेगी नहीं. ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी. गार्ड, व ड्राइवर ट्रेन की छत पर बैठे लोगों को उतारने के बाद ही गाड़ी को रवाना करेंगे. अगर गार्ड व ड्राइवर के कहने के बाद भी बोगियों के ऊपर बैठे यात्री नहीं उतरते हैं, तो आरपीएफ व जीआरपी कार्रवाई करेगी.

रेलवे के इस कदम से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर इंजन व बोगियों की छत पर यात्री सफर नहीं करते हैं. इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में ऊपर लोग नहीं चढ़ पाते हैं, लेकिन आरा-सासाराम रेलखंड पर छत पर लोगों को यात्रा करते हुए आसानी से देखी जा सकती है. लोग ट्रेनों की छतों व इंजन पर हवा खाने के लिए चढ़ जाते हैं. ऐसे में ट्रेन से गिरकर लोगों की मौत भी हो जाती है. गत वर्ष ही गया-पटना रूट पर ट्रेन की छत पर सवार लोगों की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी थी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रेन की छतों व इंजन पर सफर करते हैं लोग
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने जारी किया आदेश
ट्रेन की छतों से सेल्फी का बना क्रेज
आरा-सासाराम रेलखंड से यात्रा करनेवाले युवाओं में ट्रेन की छतों पर चढ़ कर सेल्फी लेने का क्रेज इन दिनों लगातार बढ़ रहा है. युवा खतरनाक तरीके से स्टंट करते हए कलाबाजियां दिखाते हैं, क्योंकि इस रूट का विद्युतीकरण नहीं हुआ है. ऐसे में ट्रेन की छतों व इंजन पर सवार होने की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें