आरा : लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सतर्क हो गया है. इसके लिए रेलवे ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. अगर कोई भी व्यक्ति ट्रेन की छत या इंजन पर बैठता है, तो ट्रेन खुलेगी नहीं. ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी. गार्ड, व ड्राइवर ट्रेन की छत पर बैठे लोगों को उतारने के बाद ही गाड़ी को रवाना करेंगे. अगर गार्ड व ड्राइवर के कहने के बाद भी बोगियों के ऊपर बैठे यात्री नहीं उतरते हैं, तो आरपीएफ व जीआरपी कार्रवाई करेगी.
रेलवे के इस कदम से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर इंजन व बोगियों की छत पर यात्री सफर नहीं करते हैं. इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में ऊपर लोग नहीं चढ़ पाते हैं, लेकिन आरा-सासाराम रेलखंड पर छत पर लोगों को यात्रा करते हुए आसानी से देखी जा सकती है. लोग ट्रेनों की छतों व इंजन पर हवा खाने के लिए चढ़ जाते हैं. ऐसे में ट्रेन से गिरकर लोगों की मौत भी हो जाती है. गत वर्ष ही गया-पटना रूट पर ट्रेन की छत पर सवार लोगों की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गयी थी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था.