9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 लाख के चावल का गबन

जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पैक्स अध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज बिहिया प्रखंड के ओसाई पैक्स का है मामला बिहिया : प्रखंड के ओसाईं पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर 45 लाख रुपये के चावल का गबन करने को लेकर बिहिया थाने में सोमवार को प्रखंड अधिप्राप्ति पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिहिया बजरंगी प्रसाद गुप्ता द्वारा प्राथमिकी […]

जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पैक्स अध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज

बिहिया प्रखंड के ओसाई पैक्स का है मामला
बिहिया : प्रखंड के ओसाईं पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर 45 लाख रुपये के चावल का गबन करने को लेकर बिहिया थाने में सोमवार को प्रखंड अधिप्राप्ति पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिहिया बजरंगी प्रसाद गुप्ता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त कार्रवाई जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर किया गया है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में ओसाईं पैक्स को केंद्रीय सहकारी अधिकोष, भोजपुर से 45 लाख के कैश क्रेडिट की स्वीकृति दी गयी थी.
पैक्स द्वारा उक्त पैसे से 58 किसानों से 3017.90 क्विंटल धान क्रय किया गया था. इस क्रय धान का जिला पदाधिकारी की गठित टीम द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ओसाईं पैक्स अध्यक्ष द्वारा खरीदा गया 1989.80 क्विंटल धान जिसका समानुपातिक सीएमआर की मात्रा 1333.166 क्विंटल का प्रर्वतन आदेश राज्य खाद्य निगम से प्राप्त हो चुका है, जबकि खरीदे गये 1028.10 क्विंटल धान का न तो जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय से प्रवर्तन आदेश लिया गया है और न ही बिहार राज्य खाद्य निगम से.
प्राथमिकी में कहा गया है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा खरीदे गये धान के चावल की आपूर्ति अब तक नहीं की गयी है. अध्यक्ष को विभाग द्वारा बार-बार लिखित एवं मौखिक चावल आपूर्ति के लिए कहा जा चुका है फिर भी चावल नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें