भाई-बहन के प्यार में विलेन बनीं ट्रेनें, निकला मुहूर्त तो जम कर हंगामा
Advertisement
बैलगाड़ी की रफ्तार से चलीं एक्सप्रेस ट्रेनें
भाई-बहन के प्यार में विलेन बनीं ट्रेनें, निकला मुहूर्त तो जम कर हंगामा रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के लगाया ब्लॉक, फंसे रहे लोग आरा : भाई की सलामती के लिए रक्षा सूत्र बांधने जा रही बहनों की राह में सोमवार को ट्रेनें विलेन बन गयी. महज 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में […]
रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के लगाया ब्लॉक, फंसे रहे लोग
आरा : भाई की सलामती के लिए रक्षा सूत्र बांधने जा रही बहनों की राह में सोमवार को ट्रेनें विलेन बन गयी. महज 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में अपर इंडिया एक्सप्रेस को तीन घंटे लग गये, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यात्रियों ने बिहिया व टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इसी बीच राखी का मुहूर्त निकल गया. इससे खफा लोग रेल प्रशासन को कोसते रहे.
सोमवार को 11 बज कर 4 मिनट से रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त था. वाराणसी से सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी. यह ट्रेन डुमरांव तक सही समय से आयी. इसके बाद इस ट्रेन को कंट्रोल कर दिया गया. ऐसे में डुमरांव से बिहिया तक हर स्टेशन पर आधे घंटे तक रोककर चलाया जा रहा था. इसके कारण 12 बज कर 5 मिनट पर डुमरांव पहुंची. इस ट्रेन को बिहिया से करीब 2 बजकर 40 मिनट पर यात्रियों के हंगामे के बाद रवाना किया गया. स्थिति ये रही कि वाराणसी से जिस समय न्यू फरक्का खुली थी, तो अपर इंडिया डुमरांव में खड़ी थी. अपर इंडिया को बिहिया में ही न्यू फरक्का एक्सप्रेस शंट कर आगे निकल गयी. ऐसे में लोकल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा़
ऊमस भरी गर्मी में घुटता रहा दम : दानापुर कंट्रोल की तानाशाही रवैया का आलम ये है कि जब मर्जी बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लॉक लगा दिया जाता है.
यह सिलसिला गत कई माह से चली आ रही है. ऐसे में आमलोगों की यात्रा काफी कष्टदायक हो जाती है, क्योंकि ट्रेन में रोगी, कोर्ट जानेवाले सहित अन्य जरूरी काम से जानेवाले लोग सवार होते हैं.
वे इस उम्मीद में ट्रेन में सफर करते हैं कि वे कम समय में आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जायेंगे, लेकिन रेलवे द्वारा कोई पूर्व सूचना यात्रियों को नहीं दी जाती है. अगर पूर्व सूचना दे दी जाती, तो लोग वैकल्पिक व्यवस्था करते. सोमवार को ऊमस भरी गर्मी में बोगियों में सवार यात्रियों का दम घुट रहा था. हालत ये रही कि ट्रेन के गार्ड से लेकर स्टेशन मास्टर तक कंट्रोल मनमानी से लोगों की गालियां सुनने को मजबूर रहे.
क्या कहते हैं अधिकारी
ब्लॉक लगाये जाने की पूर्व सूचना आम यात्री को मिल सके. इसकी व्यवस्था की जा रही है. संबंधित विभाग से बात की जा रही है, ताकि आम यात्री अपनी सुविधानुसार वैकल्पिक व्यवस्था कर सके. आमलोगों को परेशानी न हो इसका रेलवे द्वारा ख्याल रखा जा रहा है.
संजय प्रसाद, जनंसपर्क अधिकारी, दानापुर डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement