परेशानी . टुड़ीगंज में खड़ी ट्रेन का लोकेशन रघुनाथपुर, कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
Advertisement
रेलवे रडार से 40 मिनट गायब रही ट्रेन
परेशानी . टुड़ीगंज में खड़ी ट्रेन का लोकेशन रघुनाथपुर, कई यात्रियों की छूटी ट्रेन रघुनाथपुर में खोजते रहे लोग वेबसाइट पर पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के बारे में दी गयी गलत जानकारी आरा : मुगलसराय-पैसेंजर ट्रेन सोमवार की सुबह पौने दस बजे टुड़ीगंज व रघुनाथपुर के बीच रेलवे के रडार से अचानक गायब हो गयी. रघुनाथपुर […]
रघुनाथपुर में खोजते रहे लोग
वेबसाइट पर पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के बारे में दी गयी गलत जानकारी
आरा : मुगलसराय-पैसेंजर ट्रेन सोमवार की सुबह पौने दस बजे टुड़ीगंज व रघुनाथपुर के बीच रेलवे के रडार से अचानक गायब हो गयी. रघुनाथपुर व धरौली हॉल्ट पर बैठे यात्री इस ट्रेन की राह ताकते रह गये, लेकिन 40 मिनट में भी यह ट्रेन साढ़े तीन किलोमीटर नहीं चल पायी.
सोमवार की सुबह 63264 मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन सुबह 09 बज कर 44 मिनट पर टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई. ट्रेनों की जानकारी देने वाली वेबसाइट क्रिस पर पैसेंजर ट्रेन का डिपार्चर 09 बज कर 46 मिनट फीड कर दिया गया. अगले स्टेशन रघुनाथपुर में इस ट्रेन को 09 बज कर 54 मिनट पर आने का समय दिखाया जा रहा था. ऐसे में टुड़ीगंज,
धरौली हॉल्ट व रघुनाथपुर से यात्रा करनेवाले सैकड़ों लोग ये सोच कर बीच रास्ते से ही वापस चले गये कि ट्रेन तो छूट गई, लेकिन वास्तविक में यह ट्रेन टुड़ीगंज में ही खड़ी थी. अधिवक्ता कामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से आरा जाना था, लेकिन रेलवे की गलती से टुड़ीगंज में खड़ी ट्रेन को वे पकड़ नहीं सके. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग वेबसाइट को देख कर ही यात्रा करते हैं. इस मामले को लेकर वे कोर्ट में जायेंगे.
रेलवे से यहां हुई चूक : इस पैसेंजर ट्रेन को टुड़ीगंज में मैसूर से दरभंगा जा रही 12578 डाउन बागमती एक्सप्रेस के लिए शंट किया गया था. पैसेंजर ट्रेन सुबह 09 बज कर 44 मिनट पर आयी और बागमती के जाने के बाद 10 बज कर 14 मिनट पर रघुनाथपुर के लिए खुली. जानकारों का कहना है कि ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर या कंट्रोल की वजह से यह चूक हुई है, क्योंकि स्टेशन की रिपोर्ट पर ही कंट्रोल डाटा फीड करता है. इसके बाद वह रेलवे की वेबसाइट क्रिस पर जाता है, जिसके माध्यम से ट्रेनों की जानकारी मिलती है.
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी : टुड़ीगंज से वेबसाइट पर ट्रेन के डिपार्चर होने के बाद पहले से प्लेटफाॅर्म पर लोग अपने साजो-सामान के साथ तैयार थे. इसी बीच डाउन में धड़धड़ाते हुए बागमती एक्सप्रेस आ गयी. इसके कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों का कहना है कि रेलवे की इस लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले की जानकारी ली जा रही है. टुड़ीगंज में खड़ी ट्रेन को वेबसाइट पर डिपार्चर कैसे कर दिया गया. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement