आरा/तरारी : बाइकों की आमने- सामने की भिड़त में मंगलवार को दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी. इमादपुर थाना क्षेत्र के सवना पेट्रोल पंप के पास पीरो- बिहटा सड़क पर हादसा हुआ. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बाइक के टक्कर में एक की मौत मौके पर ही हुई, तो दूसरे की मौत इलाज के लिए आरा लाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृतक मोआपखुर्द निवासी चंदन महतो और भलुआना निवासी सुनील सिंह बताये जा रहे हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन कुमार मोआपखुर्द से खुटहां की ओर आ रहा था और भलुआना निवासी भैरो सिंह का पुत्र सुनील सिंह बाइक पर सवार होकर नारायणपुर से बिहटा जा रहे थे. तेज गति से आ रहे दोनों की बाइक आपस में टकरा गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों बाइक सवार सड़क के किनारे गिर गये थे उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी.
मोआपखुर्द निवासी हरेराम महतो के पुत्र चंदन महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि भलुआना निवासी भैरो सिंह के पुत्र सुनील सिंह ने आरा ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गये थे. मौके पर पहुंचे पूर्व जिप सदस्य लालबिहारी सिंह, जिप सदस्य उपेंद्र सिंह, मुखिया अनिल मौआर, लक्ष्मण सिंह ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.