10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ताड़ गाछ पर डमोला काटने के दौरान युवक का हाथ कटा, गाछ पर ही तोड़ा दम

पका ताड़ काटने के दौरान युवक का हाथ कट गया. युवक ने ताड़ गाछ पर ही दम तोड़ दिया.

जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौली गांव में एक युवक के हैरतअंगेज मौत का मामला सामने आया है. ताड़ गाछ पर चढ़ कर गाछ का डमोला व ताड़ का पका ताड़ काटने के दौरान युवक का हाथ कट गया. अत्यधिक खून बहने से युवक ने ताड़ गाछ पर ही दम तोड़ दिया. कड़ी मशक्कत कर रस्से के सहारे मृत युवक को नीचे उतारा गया. जानकारी के अनुसार सन्हौली गांव के मो मुस्लिम का पुत्र मो अब्बास(28) गांव के समीप ही ताड़ गाछ पर चढ़ कर डमोला व पके ताड़ को काटकर नीचे गिरा रहा था. इस दौरान वार चूकने से धारदार हंसुआ उसी के हाथ पर जा लगा. हंसुआ के प्रहार से उसके हाथ का नस कट गया. उसके हाथ से फव्वारे के तरह रक्त बहने लगा. तेजी से रक्त बहता देख कर वह गश खाकर ताड़ पर ही बेहोश हो गया. नीचे मौजूद गांव के एक व्यक्ति ने उसे गाछ पर लुढ़का देख कारण पूछा, तो उसने बस इतना कहा कि पता नहीं क्या हो गया है, इसके बाद उसकी आवाज बंद हो गयी. उसे इस हालत में देख वहां मौजूद लोगों ने गांव के मुखिया मरगुब सहित अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. जब इसकी सूचना बाईपास पुलिस को मिली, तो बाईपास पुलिस मौके पर पहुंची. गाछ पर चढ़ने वाले पेशेवर लोगों को बुलाया गया और उसे नीचे उतारने के लिए सभी को गाछ पर चढ़ाया गया. गाछ पर चढ़े लोगों ने मृतक के शरीर को रस्से के सहारे बांधकर नीचे उतारा. नीचे उतारने के बाद उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. पत्नी बीबी निसारूल ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर लिखित अनुरोध किया और युवक को सुपुर्द-ए-खाक की अनुमति मांगी. पंचायत के मुखिया मरगुब ने मृतक के परिजनों को पांच हजार की तत्काल आर्थिक सहायता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel