24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पिकअप के धक्का से मजदूर घायल, रेफर

पिकअप के धक्का से मजदूर घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर

पिकअप के धक्का से मजदूर घायल हो गया. रविवार की रात झंडापुर थाना अंतर्गत एनएच-31 पर हाइवा व ट्रक में भिड़ंत हुई थी. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से हाइवा चालक के जिंदा जल जाने से मौत भी हो गयी थी. उक्त गिट्टी लोड हाइवा सड़क के बीचोबीच था, जिसे सड़क से हटाने के लिए सोमवार की रात में मजदरों ने हाइवा से गिट्टी अनलोड कर रहे थे. इस दौरान बगड़ी पुल की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वाहन एक मजदूर को धक्का मार भाग रहा था. उसे झंडापुर पुलिस ने धरदबोचा . प्रखंड के हरियो के स्व इंद्रजीत सिंह का मजदूर रंजीत कुमार(29) को झंडापुर पुलिस व स्थानीय लोग इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. सड़क पर जले व लोडेड हाइवा की गिट्टी अनलोड करके हाइवा को सड़क से हटाने का काम मंगलवार की सुबह से ही शुरू की गयी. इस दौरान झंडापुर पुलिस बल सक्रिय रहे. सुबह आठ से करीब 11 बजे यह काम हुआ, जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. एनएच-31 लगभग तीन घंटे तक जाम रहा. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि घायल मजदूर का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

पत्नी पर पैसा लेकर भागने का आरोप, मामला दर्ज

पीरपैंती प्रखंड के दुलदुलिया के अजय ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि 2017 में शादी हुई थी और 10 मई 2025 को पत्नी बक्सा से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गयी है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्ता

रनवगछिया झंडापुर थाना की पुलिस ने कारतूस के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झंडापुर थाना नन्हकार का सुशील दास है. झंडापुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि महंत स्थान चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहा है. सूचना पर झंडापुर थाना पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई कर महंत स्थान चौक के पास पहुंची, तो पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा. उसे बल के सहयोग से पकड़ कर तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel