22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur में मुख्य चौक-चौराहों पर वेंडिंग जोन मार्किंग करने का काम शुरू

भागलपुर में सड़क के किनारे वेंडिंग जोन निर्धारण का काम शुरू.

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर वेंडिंग जोन चिह्नित कर मार्किंग कराने का काम मंगलवार से होने लगा है. शुरूआत तिलकामांझी चौक से लेकर मनाली चौक के बीच से की गयी है. यहां पहले दिन मार्किंग करायी गयी. वहीं, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी. अतिक्रमण शाखा की टीम ने करीब 200 अतिक्रमणकारियों से सड़क व नाला से अस्थायी अतिक्रमण हटाया. इनसे करीब चार हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया.

अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि तिलकामांझी से मनाली चौक के बीच वेंडर्स के लिए सैंडिस कंपाउंड की दीवार से सटाकर मुख्य सड़क की ओर छह फीट चौड़ा और 10 फीट लंबा एरिया चिह्नित किया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी अलग से दो फीट की जगह पीली लाइन से मार्क की जा रही है, जहां खड़े होकर वह खरीदारी करेंगे. यह भी बताया कि तिलकामांझी से मनाली चौक तक मार्किंग का काम बुधवार तक पूरा हो जायेगा.

नगर आयुक्त ने कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी एसडीओ को दी जानकारी

बीते दिनों घंटाघर चौक के समीप एक फल विक्रेता की मौत के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम तथा फुटकर विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ बैठक हुई थी. उसमें वेंडरों के लिए जगह चिह्नित करते हुए मार्किंग कराए जाने पर सहमति बनी थी. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने सोमवार को वेंडिंग जोन चिह्नित करते हुए मार्किंग करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की और इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. टीम में निगम की ओर से कनीय अभियंता राधे श्याम व अमीन जय चंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel