वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर वेंडिंग जोन चिह्नित कर मार्किंग कराने का काम मंगलवार से होने लगा है. शुरूआत तिलकामांझी चौक से लेकर मनाली चौक के बीच से की गयी है. यहां पहले दिन मार्किंग करायी गयी. वहीं, अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी. अतिक्रमण शाखा की टीम ने करीब 200 अतिक्रमणकारियों से सड़क व नाला से अस्थायी अतिक्रमण हटाया. इनसे करीब चार हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया.
नगर आयुक्त ने कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी एसडीओ को दी जानकारी
बीते दिनों घंटाघर चौक के समीप एक फल विक्रेता की मौत के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम तथा फुटकर विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ बैठक हुई थी. उसमें वेंडरों के लिए जगह चिह्नित करते हुए मार्किंग कराए जाने पर सहमति बनी थी. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने सोमवार को वेंडिंग जोन चिह्नित करते हुए मार्किंग करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की और इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. टीम में निगम की ओर से कनीय अभियंता राधे श्याम व अमीन जय चंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है