नवगछिया सास-ससुर के ताने से परेशान महिला की एसिड पीने से हालत गंभीर हो गयी. पीड़ित महिला खरीक थाना के लोकमानपुर के मो अब्दुल की पत्नी हीना खातून है. सोमवार की सुबह सास-ससुर के ताना से परेशान हीना खातून एसिड पी लिया. एसिड पीने से उसकी हालत गंभीर गयी. महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया.
परवत्ता थाना की पुलिस ने राघोपुर में हथियार बरामद किया
नवगछिया परवत्ता थाना की पुलिस ने राघोपुर में हथियार बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली की राघोपुर में जमीन विवाद में राजीव कुमार हथियार से लैस होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस माैके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से हथियार बरामद की. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने राघोपुर के कृष्ण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.गनगनिया में आम के पत्ता को लेकर मारपीट, दो जख्मी
सुलतानगंज गनगनिया दुर्गा स्थान के समीप विशुवा पर्व पर आम का पल्लव लेने को लेकर विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी उमेश तांती व फंटुश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर जख्मी उमेश तांती को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
रेफरल अस्पताल की एक्स-रे मशीन तीन दिनों से बंद
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में डिजीटल एक्स-रे मशीन तकनीकी खराबी से तीसरे दिन बंद रही. मरीजों को परेशानी हुई. रेफरल अस्पताल में एक्स-रे डॉक्टर द्वारा लिखने के बावजूद एक्स -रे नहीं हो पा रहा है. सोमवार को मरम्मत के लिए पहुंचे इंजीनियर अर्जुन पोद्दार ने मशीन को पटना भेजने की बात कही. पटना से आने के बाद मरीज को एक्सरे की सुविधा दो दिन बाद मिलने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है