भागलपुर: टेलीग्राम ऐप पर गेम खेलकर कमाई करने के चक्कर में शहर की एक महिला दो लाख चार हजार रुपये गंवा बैठी. ठगी की शिकार महिला निशिकांत महाराज की पत्नी प्रियदर्शिनी देवी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वह माउंट असीसी स्कूल, जूनियर सेक्शन रोड बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास रहती है. पीड़िता ने बताया कि एक दिन टेलीग्राम पर वीडियो आया, जिसमें एक हजार रुपये भेजकर तीन बार वीडियो देखने पर 1300 रुपये मिलने का दावा किया गया था. दिए नंबर पर गूगल-पे से पैसे भेजने के बाद पहले कुछ रुपये वापस भी आए. इसके बाद गेम में और कमाई का झांसा देकर दो हजार, फिर चार हजार, फिर 15 हजार और बाद में 30 हजार रुपये अलग-अलग चरणों में ठग लिए गए. आरोप है कि बार-बार अगला स्लॉट खेलने और अकाउंट अनफ्रिज कराने के नाम पर ठगों ने महिला से पति, ससुर और ननद के खातों से मिलाकर एक लाख रुपये और ले लिए. फिर 2.90 लाख रुपये मिलने की बात कही गई, लेकिन पैसे नहीं आए. अंत में स्कोर 100 करने के नाम पर 20 हजार और मांगे गए. पति को जानकारी देने पर पूरा मामला उजागर हुआ. तब तक महिला कुल दो लाख चार हजार रुपये गंवा चुकी थी. साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है